Sunday 19 December 2021

Article : कहीं आप जल्दी तो नहीं कर रहे हैं?


कहीं आप जल्दी तो नहीं कर रहे हैं?




Monday से छोटे बच्चों के school खुल रहे हैं। 

कुछ बच्चे school जाने को ready भी हैं....

पर मेरा सिर्फ एक सवाल है कि कहीं आप जल्दी तो नहीं कर रहे हैं?

Pressure and benefits

अब थोड़ा इस fact पर भी ध्यान दीजिएगा कि किस की क्या मजबूरी है, और उन्हें क्या लाभ मिलेगा...

Government

Schools को खोलते जाना सरकार की मजबूरी है, उन पर pressure है - क्योंकि उन्हे यह दिखाना है कि सब कुछ व्यवस्थित है - इसलिए अब छोटे बच्चों के लिए भी school reopen होना चाहिए।

अगर आप को भी यह सही लगता है, इसका मतलब सरकार सफल है, आप उन्हें वोट देकर सत्ता में रहने का benefit पहुंचाएं।

School Management

School management पर pressure है क्योंकि सरकार ने school में primary section भी reopen करने की बात बोल दी है। साथ ही उन्हें अपने school के अस्तित्व को बचाने की मजबूरी भी है। बच्चों के school आने से उनको benefit मिलेगा कि उनके school का अस्तित्व बचेगा और उन्हें धन लाभ भी होगा।

School Staff

School staff के ऊपर अपनी job बचाने का pressure है, साथ ही घर पर financial मजबूरी भी है। बच्चों के आने से उनको monetary benefit हो जाएगा।

अब सबसे important factor और chain की last कड़ी की बात कर लेते हैं...

Parents & Kids

जो working parents नहीं हैं, उनका कारण तो हमारी समझ से परे है...

पर जो working parents हैं, उनकी मजबूरी समझ आती है। पर क्या आप इतने मजबूर हो गए हैं कि अपने जिगर के टुकड़े को(अपनी जिंदगी को), बहुत बड़ी मुसीबत में डालने को तैयार हैं?

आप ने जैसे 1½ साल manage किया, वैसे अब क्यों नहीं?

मतलब अगर आप समझें तो मजबूरी तो है, पर benefit या gain कुछ नहीं हैं; हाँ loss जरुर हो सकता है, बच्चों का मुसीबत में फसने का।

Why COVID-19's Omicron variant is dangerous?

अभी तक की information के according Omicron fatal नहीं है। (उसके symptoms आप को मेरे इस article में Corona Omicron मिल जाएंगे।)

तो आप कहेंगे, इतनी चिंता की क्या बात है ? 

चिंता की बात यह है कि Omicron की spreading (संक्रमण क्षमता) 70 times ज्यादा है। आसान भाषा में समझें, तो अब तक फैलने वाला Coronavirus अगर 10 लोगों को infect करता था, तो यह Omicron variant 700 लोगों को संक्रमित कर सकता है। और इसका doubling rate सिर्फ 2 दिन का है।

तो जो अभी fatal नहीं दिख रहा है, वो कब भयावह रूप ले लेगा, उसकी कोई guarantee नहीं है।

और दूसरी बात, हम सब यह जानते ही हैं कि COVID से लड़ने का तरीका vaccination, social distancing और mask पहनना ही है। अभी तक बच्चों का COVID का vaccination नहीं हुआ है, जो Omicron का effect उन पर कम पड़े। साथ ही school में pre-pandemic जहां 30-40 बच्चे बैठते थे, उस same classroom में उतने ही बच्चे social distancing चाह कर भी कैसे करेंगे?

जो vaccine कुछ दिनों में आने वाली है और हम उतना इंतजार भी कर सकते हैं, तो इतनी जल्दी किस बात की?

साथ ही समाचारों में यह भी है कि corona की third wave, February में आ सकती है।

तो कुछ भी होने से, दोष ना सरकार का होगा, ना school management का, क्योंकि उन्होंने तो Consent Form भरवा ही लिया है; जिसे आपने खुद भरकर दिया है, किसी दवाब में नहीं, बल्कि अपनी खुशी से।

हमारा काम था आप को आगाह करना, बाकी decision तो आप का ही होगा; क्योंकि मजबूरी भी आपकी है, जिम्मेदारी भी आपकी है, क्योंकि बच्चा भी आप का ही है और उसकी जिंदगी और हंसी खुशी भी आप की...

Be Safe, Be Happy

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.