शारदीय नवरात्र में मां के आगमन से पूरी दुनिया में धूम मच गई है, हर ओर सुख सम्पन्नता और सौभाग्य बरस रहा है। आइए हम भी इस पावन अवसर पर माँ की असीम कृपा में सराबोर होकर माँ का जयकारा लगाते हैं।
माँ के आने से
अंगना में आएगी बहार
माँ के आने से
भक्तों की लगेगी कतार
माँ के आने से
माँ का है गोरा गोरा
मुखड़ा सुहाना
दर्शन करने को उनके
उमड़ा ज़माना
भक्ति होगी स्वीकार
माँ के आने से
भक्तों की लगेगी है कतार
माँ के आने से
लाल लाल जोड़ा
मेरी माँ ने है पहना
सिर से पांव तक
सजा है गहना
खुशियां मिलेंगी अपार
माँ के आने से
भक्तों की लगेगी है कतार
माँ के आने से
हरी हरी चूड़ी
माँ ने हाथों में सजाई
सुंदर सलोनी है
मेहंदी लगाई
होगा बेड़ा पार
माँ के आने से
भक्तों की लगेगी है कतार
माँ के आने से
छम छम पायल
माँ के पैरों में बजेगी
शेर पर सवार
मैय्या खूब जंचेगी
सबका ही होगा उद्धार
माँ के आने से
भक्तों की लगेगी कतार
माँ के आने से
अंगना में आएगी बहार
माँ के आने से
भक्तों की लगेगी कतार
माँ के आने से
बोलो सांचे दरबार की जय 🙏🏻
जयकारा शेरावाली दा 🚩
माता रानी के अन्य भजनों का आनन्द लेने के लिए, click करें..
Very nice bhajan
ReplyDeleteThank you so much for your appreciation
DeleteVery nice bhajan
ReplyDeleteThank you so much for your appreciation 🙏🏻😊
Delete