आजकल एक नये मुद्दे पर चर्चा चल रही है और वो चर्चा है मोदी जी की भूटान यात्रा को लेकर...
यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि मोदी जी अपने व्यापारी मित्र अडानी के लिए भूटान दौरे पर गए थे।
अगर आप भी ऐसा समझ रहे हैं, तो समझिए कि बात कुछ और है।
कुछ और?
जी हां, कुछ और, और वो बात है चीन के षड्यंत्रों को निष्फल करना।
अब आप कहेंगे कि हम कहना क्या चाहते हैं।
Chicken's Neck
तो सुनिए, भारत के northeast states का हिस्सा, जो कि seven sisters के नाम से भी जाने जाते हैं।
वो भूटान और उससे लगे हुए चीन से कुछ kilometresकी दूरी पर हैं। भारत के सिलिगुड़ी से एक गलियारा बनता है, जिसे, Siliguri corridor or Chicken's Neck कहते हैं।
वो भारत के लिए हमेशा से असुरक्षित गलियारा रहा है, क्योंकि चीन की उस पर बुरी नज़र है, वो चाहता है कि जैसे उसने पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को अपना ऋणी बनाकर उन पर तानाशाही दख़ल कर लिया है, वैसा ही भूटान के साथ भी कर सके।
पर आप यह बिल्कुल मत समझिएगा कि वो केवल इन देशों पर अपना दबदबा चाहता है। नहीं, बल्कि उसकी कुदृष्टि भारत पर है।
बरसों दुश्मन के भारत पर रहने के बावजूद, भारत एक ऐसी opportunity है, कि जिसने हासिल कर ली, वो विश्व गुरु बन जाएगा।
ऐसे में मुसीबत सिर्फ एक है, ईमानदार व देशभक्त BJP government।
ईमानदार और देशभक्त, पूरी BJP government?!
नहीं, पूरी न सही, पर शीर्ष पर विराजमान मोदी जी, और बहुत से अन्य तो हैं। फिर मोदी जी, तो ऐसे हैं, जो कि बिना थके, दिन-रात अपने आप को देश के लिए समर्पित किए हुए हैं।
तो उनका यह दौरा, अडानी के लिए नहीं वरन् देश के लिए था, देश की सुरक्षा के लिए था, देश के भविष्य के लिए था। चीन की षड्यंत्रकारी चालों को सफल न होने देने के लिए था।
भारत भूटान के साथ अपनी सीमा को सुदृढ़ करने के लिए गया था, जिससे Chicken's Neck के through चीन भारत के northeast पर कब्ज़ा न कर सके।
वो North East पर कब्जा करके भारत के उस हिस्से को देश से काट न दे।
तो आप ऐसे भी समझ सकते हैं, मोदी जी भूटान, 7 sisters में रहने वाले 25 करोड़ देशवासियों के लिए गए थे।
जब कोई व्यक्ति, जिसके न आगे कोई, न पीछे कोई, और वो 75 वर्ष की आयु में भी दिन-रात अनवरत अपने कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न कर रहा हो, बिना किसी इच्छा के, बिना किसी बात की दुहाई दिए, तो उसे देश का सौभाग्य समझना चाहिए और जितना हो सके, समर्थन देना चाहिए, जिससे भारत पूर्ववत सोने की चिड़िया बन जाए, विश्व गुरु कहलाए।
जय हिन्द, जय भारत 🇮🇳
Note -
किसी ने पूछा कि आप इतनी राजनीतिक गतिविधियों को blog में डालती हैं। क्या आप भी मोदी भक्त हैं?
तो कहना यह है कि हम देशभक्त हैं, और जो देश का विकास करेगा, उसके समर्थक।
पर कारण इस तरह की post डालने का यह है, कि हम अपने viewers को life के सारे shades से रुबरू करना चाहते हैं, साथ ही उन viewers के लिए, जो youngsters हैं, उनका general knowledge, current affairs section, भारत की धरोहर व संस्कृति, ऐसे ही पढ़ते-पढ़ते strong हो सकती है, तो हो जाए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए Shades of Life 18 सहायक बन सके।
All the best for your bright future, my young viewers...

No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.